

हल्की छूट मिलने के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में लोग बाजार में घूमते नजर आए। सामान खरीदनेवालों से अधिक बिना कारण सड़क पर भटकनेवालों की संख्या थी। नतीजा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगी। लोगों की समझदारी छूटी। सूचना मिलते ही एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी अचानक शहर के फल चौक पर पहुंचे।
हालांकि सायरन की आवाज सुनने पर भीड़ तितर बितर होने लगा। यहीं एक घंटे तक दोनों अधिकारियों ने कैंप किया। दोनों अधिकारी भी भीड़ देख भौचक्क हो गए। वाहन में लगे लाउडस्पीकर से वार्निंग दी गई। और उसके बाद अधिकारियों ने अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को सख्ती कर वापस घरों में भेज दिया। इस दौरान दर्जनों बाइक पकड़े गया। जिससे जुर्माना वसूला गया। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव को जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया। कई जुर्माना नहीं भरनेवालों की बाइक जब्त कर पुलिस थाने ले गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को अधिकारियों ने लापरवाही के कारण फटकार भी लगाया। उन्होंने इस दौरान कहा कि व्हाट्सअप व मोबाइल पर हाथ फेरने से काम नहीं चलेगा, डयूटी पर ध्यान दें जिसके लिए आपको तैनात किया गया है। जरूरी नहीं वरीय पदाधिकारी को बाइक पकड़ने के लिए आना पड़े। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य को समझिये, बिना कामकाज व बिना अनुमति के बाइक लेकर घूमने वालों का बाइक जब्त कर थाना भेजिए। इसके बाद अधिकारी पश्चिम पाली व डेमार्केट चौक पहुंचे। यहां भी कई वाहन धराए अाैर 50 से अधिक बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया । एसडीएम ने माइकिंग कर लोगों को कहा कि लॉक डाउन लागू है लोग भ्रम में न रहें। हल्की छूट जरूरत के हिसाब से दी गई है इसका अनुपालन करें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। अभी महामारी का समय चल ही रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment