सूर्यपुरा प्रखंड मुख्‍यालय को जोड़ने वाली सूर्यपुरा अगरेड़ वाया रामपुर सड़क के निर्माण कार्य में तेजी से एक दशक बाद अधूरी पड़ी सड़क को पूरी होने की आस से लोगों में खुशी देखी जा रही है। एक दशक से इस अर्द्ध निर्मित सड़क के पूरा होने की आस में इससे जुड़े गांवों के लोगों की आंखें पथरा गई थी।

बरसात के दिनों में इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। दस किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण को लेकर 2001-02 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दो किमी. की स्वीकृति मिली थी। रामपुर निवासी बबन सिंह बताते हैं कि ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद 2001-02 में योजना के तहत दो किमी की स्वीकृ‍ति मिली।

बाद में 2008-09 में योजना संख्‍या 2805 के एम 18 में 8 किमी. की स्‍वीकृति प्रदान कर कार्य एजेंसी शंकर कंस्ट्रक्शन को निर्माण कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गई। निमार्ण कार्य की गति इतनी धीमी रही कि सात वर्ष में सूर्यपुरा के देवनाथ यादव के घर से परसार तक पीसीसी तथा वहां से महज एक किमी. ठोरा नदी पुल तक कालीकरण का कार्य करा संवेदक गायब हो गया।
सड़क का निर्माण कार्य पूरा हाेने से दर्जनाें गांवाें के लाेगाें काे हाेगा लाभ
अगरेड़ के कमलेश पाण्डेय, डबरियां के चंद्रदेव पाण्‍डेय धर्मराज पाण्डेय, लखनपुरा के मि‍थलेश चौधरी आदि ने विभाग से इसकी शिकायत की। अक्टूबर 2013 में जांच करने आए दल ने ठेकेदार को दो‍‍षी पाया। ग्रामीणों की पहल पर पदाधिकारियों के समक्ष संवेदक ने मार्च 2014 तक निर्माण कार्य पूरा कराने का समझौता पत्र भरा। जबकि 2015 के बाद भी स्थिति जस के तस थी। रामपुर के मंजीत कुमार ने बताया कि इस सड़क का कार्य अब पूरा होने से श्रीकांतपुर, धर्मांगतपुर, निलकंठपुर, मठिया, डबरियां, भड़कुडि़यां खुर्द, रामपुर, सुरहुरिया, शीतलपुर, घोपतपुर, लक्षमीपुर, लखनपुरा, अगरेड़ खुर्द व कला के लोगो के बीच काफी खुशी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Construction of Suryapura Agared Khurd road lying incomplete

Post a Comment