

मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद आज सादगी में मनाई जाएगी। इतिहास में यह पहला मौका होगा जब ईदगाह में ईद की नमाज नहीं अदा की जाएगी। मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों में ही रह कर ईद की नमाज अदा करेंगे। मस्जिदों में इमाम, मोउज्जिम ऐतकाब समेत 5 लोग ही ईद की नमाज अदा करेंगे। ईदगाह समेत मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर पाबंदी रहेगी।
इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के कारण से लोग एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई देने में भी परहेज करेंगे। ईद को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सभी प्रसाशनिक अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के मौके पर मस्जिदों, ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी।
प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से घरों में ही इबादत करने और शांतिपूर्ण तरीके से घरों में परिवार के साथ ईद मनाने की अपील की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment