स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के स्वाब जांच की व्यवस्था अब सदर अस्पताल में ही कर दी है। सदर अस्पताल में रेड क्रॉस के पीछे के भवन में एक रूम में लैब बनाया गया है। इसमें सैंपल जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई गई है। लैब में काम अधूरा रहने के कारण सैंपल जांच फिलहाल नहीं हो रही है, लेकिन अस्पताल सूत्रों की मानें तो जल्द यहां स्वाब जांच की व्यवस्था हो जाएगी।

पूर्णिया में स्वाब जांच की सुविधा जल्द शुरू होने से अब एक ही दिन में 18-20 सैंपल की जांच हो सकेगी। पूर्णिया में तत्काल एक ही ट्रूनेट मशीन लगाई गई है। इस मशीन में एक बार में दो सैंपल की जांच होगी। एक सैंपल के रिपोर्ट निकलने में करीब दो घंटे लगेंगे। लैब के कर्मचारियों की मानें तो एक दिन में 18-20 सैंपल की जांच हो पाएगी।

सदर अस्पताल में लैब खुलने के बाद दरभंगा और पटना के लैब में सैंपल जांच की दबाव कम होगा और पूर्णिया के लोगों को दो घंटे में ही रिपोर्ट पता चल जाएगी। सदर अस्पताल में स्थापित कोरोना जांच सेंटर लैब में ट्रूनेट मशीन के साथ बायोसेफ्टी मशीन भी लगेगी।

बताया जा रहा है कि लैब में सैंपल जांच के समय कोरोना के वायरस फैलने की आशंका रहती है। वायरस से सेफ्टी के लिए अलग से बायोसेफ्टी मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन ट्रूनेट मशीन से वायरस को बाहर फैलने से रोकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment