प्रखंड अन्तर्गत दक्षिणी क्षेत्र के तीन गांव में जेएम फाइनांस मुंबई के द्वारा लोगों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन कराया जाता है। वहीं, आदिवासी गांव कोड़ासी के 211 घर में 1082 लोग, धनिमातरी के 45 घर में 239 लोग तथा धावाटांड के 78 घर के 423 लोगों को नि:शुल्क भोजन दिया जा रहा है।
यह कार्यक्रम जन प्रगति संस्थान के द्वारा जे एम फाइनांस मुंबई के सहयोग से चल रहा है। संस्थान के सचिव सीता राम राय उर्फ पिंटू राय ने बताया कि लाॅकडाउन से मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। जिससे भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जेएम फाइनांस के संचालक निमेश भाई कंपनी और पूजा दवे से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उक्त तीनों गांव के सभी लोगों को एक माह तक दोपहर का भोजन जेएम फाइनांस के द्वारा दिया जाएगा। जो 21 जून 2020 तक भोजन दिया जाएगा। 16 -16 लोगों की टीम बनाई गई है। ग्रामीण मोरन कोड़ा, भुनेश्वर कोड़ा, बद्री कोड़ा, बनौधी कोड़ा, खूबलाल कोडा, समुंदर राय ने कहा कि वे संस्थान के आभारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment