करंडे थाना अंतर्गत सिझौड़ी गांव में तालाब खुदाई के दौरान एक प्राचीन खंभा मिलने के बाद लोगों में कौतूहल मच गया और देखते ही देखते लोग उस प्राचीन खंभे पर दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना शुरू कर दिया। इस दौरान खम्बे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि खुदाई के दौरान प्राचीन खम्बा मिला है जो काफी रहस्मयी है। ग्रामीणों ने कहा कि खंभे के चारों तरफ ईट से घेराबंदी किया हुआ है। गहराई से खुदाई करने पर मंदिर की संभावना प्रतीत होता है। इसी को लेकर लोग दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना शुरू कर दिया है। फिलहाल तालाब की खुदाई ग्रामीणों की निगरानी चालू है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People started offering milk when the pillar was excavated in the pond

Post a Comment