प्रखंड में मंगलवार की रात तेज हवा के साथ बारिश ने क्षेत्र में तबाही मचा दी है। प्रतापपुर, मेहरपुर, मालडीह, गुलनी, भरतशीला, भलुआ, वैदपुर , छत्रहार सहित अन्य गांव में आंधी ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। किसी के घर के चदरा उड़े तो किसी का दीवार धाराशायी हो गया। भलुआ गांव के समाजसेवी पारस मंडल, पंकज शर्मा ने गांव में लोगों के पांच लाख से भी अधिक संपत्ति का नुकसान बताया।
इसके अलावे आंधी ने कई पेड़, बिजली के पोल को जड़ से उखाड़ दिए, जिससे कई गांव अंधेरे में डूब गया है। मालडीह पंचायत के मुखिया लालमनि देवी ने बताया कि पीपरा भागवतचक विद्यालय के समीप बिजली तार पर पेड़ गिरने से तीन पोल धाराशायी हो गए। जिससे शंभूगंज-खेसर मार्ग दिन भर जाम रहा। मंगलवार की रात आई आफत की इस आंधी ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है।
खासकर आम, लीची, कटहल जैसे अन्य फल को जमीन पर गिरा दिया। किसान सुधीर प्रसाद, शिवानंद सिंह, कैलाश मंडल सहित अन्य ने बताया कि इस बार आम की फसल देख मन हर्षित था, लेकिन आंधी ने सब कुछ तबाह कर दिया। आंधी के कारण शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर बिजली का तार व पोल टूटकर गिरने से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। शंभूगंज के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार साह ने बताया कि मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आपूर्ति बहाल होने में दो दिन से कम नही लगेगा।
आंधी ने मचाई तबाही, कई घरों के उड़े छप्पर
मंगलवार की रात करीब 1ः20 बजे आई तेज आंधी ने किसानों समेत गरीब के आशियाने को उजाड़ दिया। तेज हवा के कारण चलना बहियार में किसानों के खेतों में लगे मक्के की फसल जमीन पर गिर गई तो बसतपुर गांव के आधा दर्जन घरों के छप्पर उजड़ गए। किसी की मिट्टी की दीवार ढह गई। तेज हवा के कारण बिजली का तार और पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण इलाकों में रात के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी बिजली गुल रही। मंगलवार की सुबह से शाम तक जहां सूर्य अपने पूरे शबाब पर थे। देर रात अचानक मौसम ने करवट बदला। तेज आंधी-तूफान ने जहां तबाही मचाई। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई।
आंधी से गिरा आधा दर्जन पेड़
प्रखंड में आंधी पानी प्रखंड में आधे दर्जन जगहों पर पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है। सड़क किनारे काफी जगहों पर पेड़ पौधों के गिरने से हालांकि जान माल की क्षति नहीं पहुंची है। पेड़ गिरने से सड़क किनारे आवागमन की समस्या हुई। थोड़ी ही देर में पेड़ को हटाकर मार्ग को चालू करवा दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Electric pole wire fell on the road due to the storm, road jammed for hours

Post a Comment