दानापुर स्टेशन पर रविवार की सुबह दीमापुर स्पेशल ट्रेन के रुकने पर प्लेटफार्म पर मौजूद प्रवासी मजदूरों के चढ़ने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर प्रवासी मजदूरों ने पथराव करते हुए ट्रेन की खिड़की के शीशे तोड़ दिए। सूचना मिलने पर तुरंत भारी संख्या में सुरक्षा बल प्लेटफार्म पर पहुंचे और किसी तरह सभी को समझा-बुझा कर शांत किया। सुरक्षा बलों और ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। सुरक्षा बलों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
पूर्वोत्तर के 1342 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन गुरुग्राम से दीमापुर जाने के दौरान सुबह 4 बजे दानापुर स्टेशन पहुंची। ट्रेन के पहुंचने से पहले इसके कटिहार होकर जाने की घोषणा के बाद दानापुर स्टेशन पर अन्य ट्रेनों से आए बड़ी संख्या में प्रवासी उसपर सवार होने के लिए दौड़ पड़े। इनके ट्रेन में चढ़ने का यात्रियों ने विरोध किया तो हंगामा होने लगा।

हंगामा शांत होने के बाद ट्रेन 7:15 बजे दानापुर से रवाना की गई। घटना को लेकर किसी तरह की शिकायत रेल पुलिस में नहीं दर्ज कराई गई है। आरपीएफ के वरीय कमांडेंट ने बताया संतोष कुमार सिंह राठौर ने बताया कि इस तरह की घटना ना हो, इसे लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है।
यात्रियों का आरोप-सुरक्षा बलों ने नहीं की मदद
ट्रेन में सवार यात्रियों ने सूचना दिए जाने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन के दानापुर पहुंचते ही बिना मास्क और टिकट के लोग जबरन सभी बोगियों में चढ़ने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। पथराव करते हुए खिड़की की शीशे तोड़ दिए। सूचना देने के बाद पहुंचे सुरक्षा बल ने भी कहा कि सभी को चढ़ने दो। घटना का वीडियो बनाए जाने पर सुरक्षा बलों ने भी उनके साथ मारपीट की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दानापुर रेलवे स्टेशन की यह तस्वीर किसी भी व्यक्ति के माथे पर चिंता की लकीर खींचने के लिए काफी है।

Post a Comment