बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने गुरुवार को सात निश्चय योजना के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर मुखिया और पंचायत सचिवों के साथ एक बैठक की। सात निश्चय योजना में किसी तरह का कोताही न हो इसको लेकर बीडीओ सख्त दिखे।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सात निश्चय योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोताही करने वालों पर कार्रवाई तय है। एक सप्ताह के अंदर नल जल योजना व नाली गली पक्की करण योजना को पूरा करें। जो भी काम कराए जा रहे हैं उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मजदूरों और मिस्त्री को भी मास्क उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिव अपने-अपने पंचायत भवन में रहकर जनहित के कामों को निष्पादित करें। पंचायत भवन में रहने से आम जनता को सुविधा होगी।

बीडीओ ने जिला के द्वारा निर्गत किए गए कार्यों से पंचायत सचिवों को अवगत कराया। मौके पर मुखिया संजय कुमार गोविंद महतो, प्रतिनिधि सनाउल्लाह साबरी, प्रधान सहायक रवि रजक, पंचायत सचिव कमरूद्दीन अंसारी, राजेंद्र सिंह ,शंकर प्रसाद, श्रीनाथ पांडेय, नाजिर बसंत राम आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drain water scheme and Drain street paving scheme should be completed within a week

Post a Comment