मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाए गये सोलर प्लांट का लाभ भिखनाठोरी गांव के लोगों नहीं मिल रहा है। वर्ष 2018 मे मुख्यमंत्री आगमन को लेकर पीएचडी विभाग द्वारा भिखनाठोरी स्टेशन के समीप सोलर आधारित बोरिंग कर 190 फीट गहरा पाईप लगाया गया। ताकि नल का पाईप बिछा कर पुरे गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। विभाग द्वारा टिमर टोला के 61 घरों मे नल का पाईप भी बिछा दिया गया। परन्तु दो साल बीत जाने के बाद भी लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है। क्षोभ व्यक्त करते हुए पूर्व मुखिया दयानन्द सहनी बताते है कि पीएचडी विभाग द्वारा दो सोलर अधारित बोरिंग लगा कर पूरे गांव के लोगों को नल का जल मुहैया कराना था। परन्तु मात्र एक सोलर बोरिंग ही स्टेशन के पास लगाया गया है।

लेकिन उससे भी लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है। विदित हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिखनाठोरी आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, भिखनाठोरी बाजार व मंदिर के पास भी पीने के पानी का कोई व्यवस्था नहीं है। टैंकर पानी लेकर जब सुबह में मंदिर के पास पंहुचता हैं तो लोग पानी के लिए टूट पड़ते है। स्टेशन के समीप स्थित सोलर बोरिंग से लोग घंटो लाईन मे लगकर पानी ले जाकर अपनी प्यास बुझात हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People of Bhikhanathori are not getting tap water

Post a Comment