मानसी के पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे की कात्यायनी मंदिर के समीप कोशी की उपधारा में डूबने की आशंका जताई जा रही है। बालक राजाजान निवासी भजन यादव का पुत्र सोनू कुमार है। घटना शनिवार की दोपहर एक बजे की बताई गई। जानकारी के अनुसार भजन यादव का बासा कत्यायनी मंदिर से कुछ दूर स्थित है। जहां प्रत्येक दिन सोनू अपने पिता के साथ आया करता था। शनिवार को भैंस को पानी पिलाने के लिए वह कोशी की उपधारा में गया था, जिसके बाद वह गायब हो गया। उपधारा में नाव व चचरी पुल पर लड़के का गमछा व लाठी पाया गया है। इससे सोनू के डूबने की आशंका जताई जा रही है। बालक के पिता भजन यादव ने बताया कि बालक को तैरना नहीं आता था। वह घुटने भर पानी में भी बिना किसी को साथ लिए नहीं जाता था।
परिजनों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई। लेकिन घटना के 5 घंटे तक प्रशासन की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची। बालक के पिता ने बताया कि पुलिस को फोन करने पर उन्होंने सीओ से बात करने को कहा। सीओ साहेब सहित अन्य साहेब से भी बात की, लेकिन घटना के 5 घंटे तक भी कोई नहीं पहुंचे।
6:30 बजे पहुंची एसडीआरएफ की टीम
अधिकारियों में शाम 6 बजे पहले सीओ अरुण कुमार सरोज पहुंचे। इसके बाद 6:30 बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू की तैयारी में लग गई। एसडीआरएफ टीम के हिमांशु कुमार ने बताया कि अब अंधेरे में रेस्क्यू संभव नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल पर 5 घंटे देरी से पहुंचे सीओ ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए।

Post a Comment