शनिवार की देर शाम व रात में आंधी-बारिश व ओलावृष्टि के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। सासाराम मुफस्सिल थाने के बैजला में सुरेन्द्र राम के उपर उनका मिट्टी का मकान गिर गया, जिसके नीचे दबकर उनकी मौत हो गई। वहीं नौहट्‌टा थाना अन्तर्गत छिहन्तर गांव में शनिवार की रात वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी है। मृतक का नाम प्रमिला देवी उम्र 45 वर्ष कृष्णा नोनिया की पत्नी बताई गई है। घटना के उक्त महिला अपना नया घर पर तिरपाल के झोपड़ी में थी। उसी दौरान ठनका से मौत हो गई।
दो-दो सौ ग्राम तक के ओले पड़े: नौहट्टा व रोहतास प्रखण्ड में रविवार के शाम 6 बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि और बारिश से खेत मे खड़ा साग सब्जी मूंग व आम, मक्का के फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक नीचे आ गया। बिक्रमगंज में 7.5 एमएम बारिश हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thunderstorms caused damage to the roof, one died due to demolition of the house, the woman died due to thunder

Post a Comment