शनिवार को एबीवीपी ठाकुरगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के आह्वान पर बिहार सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द किये जाने के खिलाफ काला दिवस मनाया। विश्वविद्यालय संयोजक सहसीनेट सदस्य रितेश यादव ने कहा बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को गर्त में ले जा चुकी है। बार-बार इस प्रकार परीक्षा लेने के बाद उसे रद्द करना सरकार की गलत मंशा को दर्शाता है।
नौ वर्षों बाद सरकार द्वारा एसटीईटीकी परीक्षा आयोजित होती है। परीक्षा केन्द्रों में जैमर व अन्य अत्याधुनिक यंत्र कदाचार रोकने के लिए लगाये गये थे। कुछ केन्द्रों पर परीक्षा का विरोध किया गया था, लेकिन वहां भी दोबारा से परीक्षा ली गई थी। उसके बाद किस कारण से सरकार रद्द कर रही है। बिहार बोर्ड के चैयरमैन ने भी साफ-सुथरी परीक्षा होने की बात कही थी। किसी छात्र संगठन द्वारा विरोध भी नहीं किया गया।
नगर मंत्री राहुल पासवान और प्रदेश कार्यकारी सदस्य विजय गुप्ता ने कहा कि सरकार के निर्णय से रोजगार की आस में बैठे युवाओं के सपनों पर कुठारधात हुआ है। सरकार अपना निर्णय अविलंब वापस ले नहीं ताे कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। कार्यकर्ताओं ने हाथ और माथे पर काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाया। इस मौके पर नगर सह मंत्री पुष्पेश सिंह, काॅलेज अध्यक्ष राजा गणेश, काॅलेज मंत्री मोनू सिंह, रूपेश यादव, नीरज गुप्ता, संजू गणेश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ABVP celebrates Black Day against cancellation of teacher eligibility test

Post a Comment