मैट्रिक की परीक्षा में अररिया जिले का परिणाम इस बार चाैकाने वाला है। टाॅप टेन की सूची में जिले के दाे छात्राें ने बाजी मारी है। अररिया शहर के कालीबाजार स्थित वार्ड संख्या 14 के मिठाई दुकानदार के बेटे अंकित राज पूरे सूबे में छठे स्थान पर हैं, जबकि नरपतगंज के सुदूरवर्ती रामघाट पंचायत के किसान इंद्रानंद सिंह की बेटी पायल कुमारी दसवां स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। अंकित ने मैट्रिक परीक्षा में 500 में 475 अंक प्राप्त किया है, जबकि पायल कुमारी काे 471 अंक प्राप्त हुए हैं। छात्राें की सफलता पर इनके माता पिता फूले नहीं समा रहे हैं अाैर मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मोबाइल पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। टाॅप टेन में शाामिल अंकित शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल स्थान पर रहा है। 10 वीं कक्षा में इनका क्रमांक संख्या भी 1 था। आगे पढ़ाई जारी रखते हुए आईआईटी के क्षेत्र में इंजीनियरिंग करने की ठान ली है। पूरे बिहार में 6ठा स्थान लाने के बाद इनके पिता अरुण कुमार साह व माता प्रमिला देवी ने बताया अंकित राज तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है।
निजी स्कूल में हुई अंकित की प्रारंभिक शिक्षा,10वीं में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया
अंकित के पिता शहर के कालीबाजार चौक पर एक छोटा सा मिठाई दुकान चलाकर अपने एक लड़की व दाे लड़कों की पढ़ाई करा रहे हैं। इनके पिता ने बताया कि सबसे बड़ी बेटी नंदनी कुमारी जिसकी शादी हाे गई है अाैर अररिया कॉलेज में ही स्नातक तृतीय श्रेणी में पढ़ाई पूरी कर रही है। बड़ा पुत्र भी अररिया कॉलेज में ही स्नातक प्रथम श्रेणी की पढ़ाई कर रहे हैं। अंकित राज ने बताया कि उसने प्राथमिक शिक्षा निजी स्कूल एबीएम से पूरी की है। 5 वीं से लेकर 8 वीं तक की पढ़ाई न्यूकिलियस पब्लिक स्कूल में की है, जबकि 9 वीं के पढ़ाई के लिए हाई स्कूल में नामांकन दाखिल कराया और 10 वीं कक्षा में भी स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रोजेक्ट कन्या उवि की पायल बनना चाहती है डाक्टर
नरपतगंज |
नरपतगंज के सुदूरवर्ती रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी इंद्रानंद सिंह की पुत्री पायल कुमारी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 471 अंक लाकर पूरे प्रदेश में 10 वां स्थान लाकर अपने गांव रामघाट कोशकापुर समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। गरीब किसान परिवार में जन्मी पायल नरपतगंज प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा है। वह बचपन से ही घर में रहकर पढ़ाई करती आ रही है। गांव में कोचिंग में तैयारी कर पायल ने इस मुकाम को हासिल किया है। उसके पिता इंद्रानंद सिंह अपनी बेटी को पढ़ाकर परीक्षा की तैयारी में अपना योगदान दिया है। उसकी मां कौशल्या देवी कुशल गृहिणी है। वह एक भाई एक बहन है। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। पायल आगे मेडिकल की तैयारी करना चाहती है। पायल ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जो बच्चे ग्रामीण परिवेश में रहते हैं। अगर हौसले बुलंद हो तो सभी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। कहा कि पढ़ाई में गरीबी रोड़ा नहीं बन सकती। पंचायत के मुखिया अशोक प्रिंस समेत चाचा दयानंद सिंह, शिक्षक पप्पू सिंह, मुकेश सिंह, पवन सिंह प्रदीप सिंह आदि ने बधाई दी है।

नरपतगंज अररिया की पायल कुमारी को मिठाई खिलाते परिजन।
नरपतगंज अररिया की पायल कुमारी को मिठाई खिलाते परिजन।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंकित को मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट करती मां व परिवार के सदस्य।

Post a Comment