एक तरफ लोग कोरोना संक्रमण को अब हल्के में लेना शुरु कर दिया है वही कोरोना भी लगातार अपना पांव पसारने में लगा है शनिवार को बिक्रमगंज में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। लॉकडाउन भी महज नाम का रह गया है लोगो की दिनचर्या पहले की तरह पटरी पर लौटने लगे है। पहले लोग जैसे ही कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की बात सुनते थम जाते थे। लेकिन अब इस पर ध्यान ही नही देते मानो वह बुरे दिन वापस लौट गए पर हकीकत यह है कि जब कोरोना दस्तक नहीं दिया था तो प्रशासन भी सख्त था और आम लोग भी सशंकित रहते थे।

जब करोना सचमुच में अपने पीक मोड में आया तो प्रशासन का रुख भी नरम हो गया और आम लोगो के अंदर का डर भी खत्म हो गया। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 205 से ज्यादा हो गए सिर्फ बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों में 23 संक्रमितों की संख्या हो गया। 19 मई को बिक्रमगंज के नोनहर क्वारेनटाइन केंद्र से 40 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें दो लोग पॉजिटिव मिले थे फिर 27 मई को 32 संदिग्धों का सैंपल गया उनमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

हला की स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि अभी भी कई रिपोर्ट पेंडिंग में है। शनिवार को जिस युवक के पॉजिटिव रिपोर्ट आया है वह कुछ दिनों पहले राजस्थान के अलवर से लौटा था जिसे नोनहर हेल्थ क्वारेनटाइन केंद्र पर रखा गया है। हलांकि युवक में किसी तरह की परेशानी नही है उसमें कोरोना के लक्षण भी नही दिख रहा है वह सामान्य युवकों की तरह ही क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा था। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कोरोना पॉजिटिव युवक को नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार ले जाने की तैयारी में लगा हुआ था।

काराकाट में क्वारेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद श्रमिकों को भेजा गया घर, 105 प्रवासी थे

काराकाट| प्रखण्ड क्षेत्र में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों से 14 दिन तक स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद 105 प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद घर भेज दिया गया। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सोहदा से 35, प्रा. वि बाईडिहरी से 15, प्रा. वि तिलमा चौगड़ी से 21, प्रा. वि बेदवलिया 24 व प्रा. वि. नवादा से 19 सहित कुछ और अन्य सेंटरों से लोगों को क्वारन्टीन अवधि पूरी करने के बाद घर जाने की अनुमति दे दी गई है। वही अब तक दो दिनों में यानी रविवार तक कुल 439 प्रवासियों ने निबंधन कराया है।

शिवसागर में क्वारेंटाइन सेंटर पर लोगों को असुविधा को ले राजद ने उठाए सवाल

रविवार को प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की तरफ से पंचायत और प्रखंड स्तर के क्वारेंटाइन सेंटरों पर प्रवासियों के साथ हो रहे असुविधा का आरोप लगाया गया है। इसी संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सूरज बिन्द और संचालन अमित कुमार रंजन ने किया। बैठक के दौरान मुख्य मुद्दा प्रखंड के अंतर्गत सभी क्वारेंटाइन सेंटरों पर सरकार की नाकामियों के वजह से प्रवासियों को हो रहे असुविधा का था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment