जिले में बिजली के क्षेत्र में शनिवार को एक और नया आयाम लिखा गया। गोगरी अनुमंडल के सर्किल नंबर एक स्थित बिरबास में बने 2 लाख 20 हजार स्टैप डाउन के सुपर ग्रिड से शनिवार को 1 लाख 32 हजार स्टैप डाउन की बिजली सेवा चालू किया गया। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार झा ने बताया कि गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के उपभोक्ताओं का लंबे समय का इंतजार अब खत्म हो गया। अब गोगरी अनुमंडल के विभिन्न पाॅवर सब स्टेशन को खगड़िया पावर ग्रिड पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। बिरबास सुपर ग्रिड से ही गोगरी अनुमंडल को निर्बाध बिजली सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खगड़िया से गोगरी अनुमंडल को 20 मेगावाट बिजली मिलती थी। पिक आवर में बिजली का लोड बढ़ने से कुछ सब ग्रिड में ब्रेक डाउन लगाना पड़ता था तथा उपभोक्ताओं को परेशानी होती थी। पिक आवर में 8 से 10 मेगावाट बिजली की आवश्यकता बढ़ जाती थी, जिससे निर्बाध बिजली सेवा में बाधा पहुंचती थी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिरबास सुपर ग्रिड से पहले चरण में बेलदौर को छोड़ गोगरी अनुमंडल के सभी पाॅवर सब स्टेशन को जोड़ा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment