11 चिन्हित राज्यों के अलावे अन्य राज्यों से आये प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारेंटाइन करने के बाद नियमों का पालन करने के साथ साथ ग्रामीणों को कोरोना महामारी से जागरूक करने पर युवा
वर्ग को विशेष ध्यान देना होगा। क्योंकि हर गांव या कसबे में प्रशासन नहीं पहुंच पायेगी।
उक्त बातें सूर्यगढ़ा अंचलाधिकारी सुमित कमार आंनद ने प्रगति यूथ फाउन्डेशन के अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ युगल के देखरेख में गरीब एवं जरूरत मंदो के बीच खाद्य वितरण समारोह में कही। रविवार को प्रगति यूथ फाउन्डेशन के अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ युगल किशोर के देखरेख मंे प्राथमिक विद्यालय दिघड़ी में 500 से अधिक जरूरतमंदों के बीच खाद्य
सामग्री का वितरण किया गया। सेनिटाइज एवं स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। मौके पर प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी, समाजसेविका प्रीति कुमारी, आनंद मोहन, दशरथ पासवान, कुमार शंभू, निवास, बबलू, विपिन एवं फाउडेशन के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार साव,सचिव नंदकिशोर प्रसाद, उप सचिव सुरेश प्रसाद, कोषााध्यक्ष रधुनंदन शर्मा, मीडिया प्रभारी अभय कुमार उर्फ बबलू, संयोजक नरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। सदस्यों ने एक दर्जन गांव गरीबनगर, ईमामनगर, खांड़पर, दिघड़ी, भवानीपुर, टोरलपुर, पुराना सलेमपुर, मुस्तफापुर, बाकरचक, टाल बंशीपुर में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

किरणपुर व ताजपुर पंचायत में बांटे मास्क और साबुन
रविवार को किरणपुर पंचायत के मुखिया अंनत कुमार आंनद एवं ताजपुर मुखिया संतोष कुमार गुप्ता व वार्ड सदस्यों ने लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया। मुखिया ने बताया कि पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से हर परिवार को अधिकतम 20 रूपये तक के साबुन एवं 4 मास्क दिया जा रहा है। वितरण के दौरान पारदर्शिता रखने एंव सोशल डिस्टेन्स का पालन करने का निर्देश सभी वार्ड सदस्योंको दिया है। कहा कि पंचायत में जीविका दीदी के द्वारा मास्क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिसको लेकर अन्य स्थानों से मास्क की व्यवस्था की गयी है। ग्रामीण स्तर पर भी महिलाओं के द्वारा मास्क बनाने का कार्य करवाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make migrants aware with home quarantine

Post a Comment