बिक्रमगंज-डेहरी मुख्य मार्ग पर सलेमपुर पोखरा के समीप मुंजी गांव से आ रहे पिता-पुत्र की बाइक में ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने टक्कर मार दिया। ट्रक के टक्कर इतना जबर्दस्त था कि बाइक पर बैठे पिता का पैर कटकर अलग हो गया। पुत्र भी बुरी तरह से जख्मी हो गया।
आनन फानन में लोगों ने दोनों जख्मियों को शहर के करुणा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि जख्मियों में पिता की हालत गंभीर है। खून काफी निकल चुका है। पैर कटकर अलग हो गया है। जांघ तक का पार्ट पूरी तरह से ट्रक के टायर से कूच कर हड्डी धुर जैसा हो गया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि कराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी गांव निवासी मुनिराम सिंह अपने पुत्र आर के सिंह के साथ गांव से बिक्रमगंज आ रहे थे कि सलेमपुर पोखरा के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें दोनों पिता पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मियों में मुनिराम सिंह की हालत गंभीर बना हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment