अनुमंडल विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के पीएलवी सुषमा कुमारी ने अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज का किया औचक निरीक्षण। इस कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का अनुपालन नहीं किये जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक को कई आवश्यक निर्देश दिए। पीएलभी सुषमा कुमारी ने बताया कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले अधिकतर लोग बिना मास्क के पाये गये। साथ ही एक मरीज के साथ कई परिजन और मनचलो को वेवजह अस्पताल परिसर में भ्रमण करते देखा गया।

कई लोग खैनी, पान गुटका खाकर इधर उधर थुकते पाये गए। ऐसे मनचलों के आगे ड्यूटी पर तैनात सिक्यूरिटी गॉर्ड तमाशाबीन बने हुए है। इस संबंध में पीएलवी सुषमा कुमारी के द्वारा अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश से कोरोना संक्रमण के नियमों का अनुपालन आने जाने वाले मरीजो से नहीं कराये जाने के प्रश्न पर ड्यूटी पर तैनात सिक्यूरिटी गार्ड की जिम्मवारी बताए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment