िले 1096 स्कूलों में 9 अगस्त को पौधारोपण किया जाना है। पौधारोपण के लिए 140 इंटर विद्यालय,696 मध्य विद्यालय एवं 260 निजी विद्यालयों को चयनित किया गया है। इन विद्यालयों में 26 हजार 312 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधारोपण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने संबंहधत विद्यालय के एचएम एवं प्राइवेट स्कूल के संचालकों को निर्देशित किया है।
डीईओ ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत अगस्त माह में सरकार द्वारा निर्धारित पौधरोपण कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापकों एवं स्कूल संचालकों को सहभागिता निभाना है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल बार्मिंग के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए राज्य में बीते वर्ष जल जीवन हरियाली अभियान शुरू हुआ है। जिसके अन्तर्गत राज्य में 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधारोपण के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न पौधशाला से पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं पौधारोपण कार्य एवं उसकी देखभाल विद्यालय द्वारा किया जाएगा।
उन्होंनें कहा कि जिन प्रखंडों में पौधशाला उपलब्ध है वहां से सभी एचएम एवं संचालक 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच पौधा प्राप्त कर लें ताकि पौधारोपण की तिथि को परेशानी न हो। जिन प्रखंडों में पौधशाला नहीं है वहां वन विभाग द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पौधा पहुंचा दिया जाएगा। वहां से संबंधित एचएम पौधा प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण की तकनीक के संबंध में वन विभाग द्वारा एक प्रचार सामग्री भी तैयार किया गया है। जो विद्यालय के वाट्सएप ग्रुप में भेजा गया है।पौधारोपण के पश्चात पौधों की सुरक्षा एवं उनके पटवन की व्यवस्था विद्यालय द्वारा किया जाएगा। इसमें विद्यालय में गठित ईको क्लब,एनएसएस,बाल संसद ,मीना मंच,उन्नयन मंच आदि से सहयोग प्राप्त करना है एवं बच्चों को पौधों की सुरक्षा से जोड़ना है एवं बच्चों में इसके महत्व को समझने एवं पर्यावरण के प्रति संवेदना विकसित करना है।
स्कूलों में पौधारोपण के लिए यहां से प्राप्त कर सकेंगे पौधे
आईअीआई नवादा,हरदिया पौधशाला रजौली,उद्यान पौधशाला मंझवे हिसुआ,उद्यान पौधशाला कौआकोल,बड़ा पौधशाला सिरदला,नया पौधशाला पड़रिया रजौली,नया पौधशाला घाटवशीला सिरदला,नया पौधशाल सेखेदेवरा कौआकोल एवं नया पौधशाला नारदीगंज।
पौधारोपण के लिए तैयारी
- पौधारोपण के लिए गड्ढे का साइज 45 घन सेमी होगा।
- पौधारोपण के लिए 15 जून तक सभी विद्यालयों में गड्ढे खुदवा लेना है।
- पौधे से पौधे की दूरी 3 मीटर रखी जाएगी।
- पौधे एक सीध में लगाए जाएंगे ताकि विद्यालय परिसर की खूबसूरत बढ़े।-पौधारोपण के लिए 9 अगस्त की तिथिनिर्धारित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق