आम श्रद्धालुओं के लिए विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर 10 जून से खुलेगा। बीटीएमसी सचिव नांजे दोरजे के साथ कार्यालय परिसर में हुई बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई। मंदिर परिसर के प्रत्येक प्वायंट पर बीटीएमसी कर्मी तैनात रहेगें, जो श्रद्धालुओं पर नजर रखेगें। कोई भी श्रद्धालु मेटेलिक वस्तु, दरवाजा, रेलिंग आदि को अनावश्यक नहीं छुएंगे। प्रत्येक श्रद्धालु व टूरिस्ट को अच्छे से मास्क पहनना होगा। उसके बिना मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगी। गर्भगृह में एक बार में 10 श्रद्धालु ही प्रवेश करेगें।

डोनेशन बाक्स को अनावश्यक नहीं छुएंगे। 65 साल से ऊपर के श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जूता-चप्पल वाहन पर ही रखकर आना होगा। अगर जूता-चप्पल पहन कर आ गए, तब खुद ही काउंटर से बैग लेकर उसमें रखना होगा। परिसर में निर्धारित दूरी के लिए सर्किल बना होगा। सभी का थर्मल स्क्रीनिंग होगा, अस्वस्थ पाए जाने पर तत्काल एम्बुलेंस से इलाज को भेज दिया जाएगा। मंदिर परिसर में जगह-जगह साइनेज लगाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अन्य बौद्ध मंदिरों के साथ रविवार को बैठक प्रस्तावित है, जिसमें उन्हें एडवायजरी की जानकारी दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahabodhi Temple to be opened for general devotees from June 10

Post a Comment