मधुबनी प्रखंड के मधुबनी गांव में बरसों पहले से बाजार लगने वाले एक एकड़ सरकारी भूमि का अतिक्रमण गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कर लिया गया है। जिसको लेकर सोमवार को मधुबनी गांव के ग्रामीणों ने अतिक्रमणकारी व प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन काम नही हुआ। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचकर मधुबनी सीओ रंजीत कुमार को एक आवेदन देते हुए भूमि की पैमाइश कराकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया।
2017 में भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी
प्रदर्शन के दौरान मधुबनी पंचायत के सरपंच हीरा यादव, ग्रामीण अभय मिश्रा, रत्नेश गुप्ता, रमेश चौधरी, रामप्रताप कुशवाहा, गोविंद, सुनील, श्याम बिहारी पांडे, मनोज, अजय, ओम प्रकाश ने बताया कि 2017 में जन सूचना अधिकार के तहत अतिक्रमण किए गए सरकारी बाजार की भूमि की पैमाइश कराने की मांग की गई थी। जिसके बाद मधुबनी सीओ ने भूमि की पैमाइश कराने के लिए आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक पैमाइश नहीं हो सका।
एक सप्ताह पहले थानाध्यक्ष ने लोगों को दिया था आश्वासन, नहीं होने पर किया प्रदर्शन
1 सप्ताह पहले धनहा थानाध्यक्ष भी सीओ से बात बात कर भूमि की पैमाइश कराने के लिए आश्वासन दिया था। लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद जब भूमि की पैमाइश नहीं हुई तो गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर अतिक्रमणकारी व प्रसाशन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। साथ ही संयुक्त रूप से लिखे गए आवेदन को सौंपा गया।
10 जून को नही हुई पैमाइश तो करेगे प्रखंड व अंचल के घेराव
ग्रामीणों ने बताया कि सीओ रंजीत कुमार 10 जून को भूमि की पैमाइश कराने के लिए आश्वासन दिए है। अगर 10 जून को पैमाइश नहीं होता है तो हम सभी लोग अंचल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।
मधुबनी गांव के ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए आवेदन प्राप्त हुआ है। 10 जून को बाजार लगने वाली सरकारी भूमि की पैमाइश कराते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
-रंजीत कुमार, सीओ मधुबनी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق