शिकारपुर पुलिस ने शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया है। छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 8 शराब कारोबारी तथा दो मारपीट मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 लीटर चुलाई शराब भी जब्त किया है। इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात्रि शराब तस्कराें की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान सोफवा गांव निवासी रामाशीष पासवान को 4 लीटर चुलाई शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने चानकी गांव निवासी करिमुल्लाह मियां, प्रकाश नगर निवासी प्रमोद चौधरी, ब्लाॅाक रोड निवासी अवधेश राम, कुकुरा गांव निवासी चंदर राम, जमुनिया गांव के नगीना पटेल तथा खिरिया मठिया गांव निवासी सुबोध बारी एवं भोला कुमार को शराब के कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मारपीट करने के मामले में नामजद अभियुक्त बनवरिया गांव निवासी जालिम चौधरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी बहुत दिन से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें शिकारपुर थाना के एसआई गोविंद साह, फणीभुषण सिंह, प्रमोद साह, सुधीर पासवान समेत महिला एवं पुरुष पुलिस बल को टीम में शामिल किया गया था। गठीत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

नदी थाना की पुलिस ने 48 बोतल शराब के साथ 2 लोग को पकड़ा

यूपी इलाके से विदेशी शराब की खेप ला रहे दो तस्करों को नदी थाना की पुलिस टीम ने धर दबोचा। गिरफ्तार तस्करों के पास से 48 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत धनहा-रतवल मुख्य मार्ग में नैनहा ढाला के पास बाइक पर सवार तस्करों की रोक कर तलाशी ली गई। इनकी बाइक की डिक्की से 48 बोतल विदेशी शराब मिली। बाइक भी जब्त कर ली गई है दोनों गिरफ्तार तस्करों की पहचान बथवरिया थानाक्षेत्र के शेरा बाजार निवासी विपिन साह व सुरेन्द्र चौधरी के रूप में हुई है।

दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। उधर, समीप के यूपी इलाके से देशी शराब लेकर लौट रहे एक व्यक्ति को धनहा थाना की पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास दो बोतल देसी शराब बरामद हुई है। धनहा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि यूपी-बिहार की सीमा बरवा घाट से दो बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार अजय निषाद इसी थानाक्षेत्र में बरवा गांव का निवासी है।

दियारा क्षेत्र से 1470 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद, 3 तस्कर को किया गिरफ्तार

नौतन मे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर दियरा से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे देशी - विदेशी शराब को बरामद करने मे सफलता हासिल की है । शराब भगवान् के रूदल सिंह के घर से बरामद किया गया है । सूचना के आलोक मे पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई अमीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित किया । और विशम्भरपुर ओपी के संयुक्त छापेमारी से शराब को बरामद कर लिया है । बरामद शराब मे एट पीएम फ्रूटी के 180 एम एल के 480 बोतल, एट पीएम के 375 एम एल के 48 बोतल, मेगडौल के 375 एम एल के 24 बोतल और बंटी बबली के 180 एम एल के 910 बोतल शामिल है । कुल 305 लीटर शराब को पुलिस ने बरामद करने मे सफलता हासिल की है। वही रविवार की संध्या पुलिस ने अलग अलग जगहो से आठ लीटर देशी चुलाई शराब के साथ अर्जुन मांझी, डबरिया व परदेशी साह बरियारपुर को गिरफ्तार किया है।

ढाई लीटर शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्ताऱ

नरकटियागंज | इनरवा थाना के झंझरी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने रविवार की देर संध्या ढाई लीटर शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर गांव में छापेमारी की गई। रमेश राम एवं ध्रुप राय को शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

10 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

साठी | साठी पुलिस ने हरसरी पुरैनिया पंचायत के धमीनाहा निवासी संत साह को चुलाई शराब के साथ रविवार की रात्रि गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धमिनाहा निवासी संत साह शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना पर त्वरित छापेमारी की गई। 10 लीटर चलाई शराब के साथ संत साह को गिरफ्तार किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police raided and seized thousands of bottles of liquor from different places, sent 11 liquor smugglers to jail

Post a Comment