बिहार में चार महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है और कोरोना संकट के इस दौर में सभी पार्टियां सोशल मीडिया जरिएप्रचार अभियान में जुटी हैं। इसमें एक कदम आगे बढ़ते हुए भाजपा ने बिहार में वर्चुअल रैली भी कर दी और शाह ने इस रैली के जरिये चुनावी शंखनाद भी कर दिया। भाजपा ने यह दावा किया है कि इस रैली को फेसबुक पर 14 लाख और यू-ट्यूब पर एक लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। ट्विटर पर 66 हजार लोगों ने इस रैली को देखा। इसके अलावा पार्टी की तरफ से लगाए गए एलईडी स्क्रीन और टीवी चैनलों के माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने गृहमंत्री का भाषण सुना।
भाजपाप्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पहले ही कहा था कि कोरोना संकट के चलते भीड़ जुटाकर रैली करना संभव नहीं है। ऐसे में पार्टी की तरफ से आने वाले समय में कई वर्चुअल रैलियों का आयोजन होगा। पीएम मोदी भी इस रैली के जरिएबिहार के लोगों को संबोधित करेंगे। देश भर में इस तरह की पहली वर्चुअल रैली का आयोजन बिहार में किया गया है। लोगों को डिजिटल माध्यम से जोड़ने में यह कारगर हो सकता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग
सभी पार्टी के नेता जहां मीटिंग के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक दौरे करते थे, वह अब थम गया है। पार्टियों के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चुनाव का जायजा ले रहे हैं। कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉल या फोन के माध्यम से बात कर रहे हैं। किसी भी क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पटना या दिल्ली नहीं आना पड़ रहा है। सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही पार्टी नेताओं को हालात का जायजा दे रहे हैं।
शाह का तेजस्वी पर तंज
राजद समेत पूरा विपक्ष भाजपा की वर्चुअल रैली का विरोध कर रहा था। इस पर अमित शाह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संकट में आप दिल्ली में बैठकर मौज कर रहे थे। इससे अच्छा पटना से दरभंगा तक एक वर्चुअल रैली ही कर लेते। आपको किसने रोका था? मुझे अच्छा लगा कि देर-सवेर मोदी जी की अपील को आपने माना और कोरोना के खिलाफ थाली बजाकर जंग के अंदर जुड़ गए।
कोरोना संकट के चलते लगा ब्रेक
बिहार में 8 महीने पहले ही सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन, मार्च में कोरोना के केस बढ़ने के साथ और लॉकडाउन लगने के बाद चुनावी अभियान पर ब्रेक लग गया। इससे पहले पोस्टर वॉर और प्रशिक्षण शिविर के जरिये पार्टियां पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी थी। लेकिन, अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर चुनाव प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment