अनलाॅक एक की शुरूआत अलार्मिंग है। इसकी शुरूआत मौत से हुई है। अनलाॅक एक की शुरूआत के 24 घंटे के भीतर एक प्रवासी की इलाज के दौरान मौत हो गई। यही नहीं, एक दिन में सर्वाधिक पाॅजिटिव मरीजों का आकड़ा में भी रिकाॅर्ड दर्ज हुआ है। सर्वाधिक 15 लोग की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने युवक की मौत की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा है कि 35 वर्षीय व्यक्ति परिवार के साथ अपने स्तर से हरियाणा से अपने गांव वारिसलीगंज का जमुआवां आया था। उसकी तबियत खराब लग रही थी। इसलिए वह इलाज के लिए पावापुरी में दाखिल भर्ती हुआ था। प्रारंभिक जांच में उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। जिलाधिकारी के मुताबिक, मौत के बाद भी सैंपल जांच कराई गई। उस जांच में भी पाॅजिटिव पाया गया।

निर्धारित मापदंड के मुताबिक, उसका दाह संस्कार कराया गया है। उनके बुजुर्ग पिता, पत्नी और दो बच्चे का भी सैंपल जांच कराया गया है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। युवक कुछ पल के लिए गांव में रूका था। इसलिए उस वार्ड के लोगों का सैंपल लेकर जांच कराया जा रहा है। मृृत शख्स पहले से भी कई बीमारी से ग्रसित था। जिलाधिकारी ने बताया कि मृृतक के परिजन को सरकार की ओर से चार लाख रूपए आर्थिक मदद प्रदान किए जाएंगे।

37 हजार प्रवासी श्रमिक पहुंचे नवादा
नवादा में अबतक 37 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक, करीब 12 श्रमिक स्पेशल समेत विभिन्न माध्यमों से आने वाले 37 हजार 182 प्रवासी श्रमिकों ने रजिस्टे्रशन कराया है। उनके रोजगार के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

रिकाॅर्ड संख्या बढ़ी
देखें तो, लाॅकडाउन-4 तक एक दिन 28 मई को सर्वाधिक 12 पाॅजिटिव आए थे। तीन जून की रिपोर्ट में सर्वाधिक 15 मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं। यह अबतक का सर्वाधिक बड़ा आकड़ा है। गोविंदपुर में सात, नारदीगंज में तीन, हिसुआ में तीन और वारिसलीगंज में दो लोगों का पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं।सरकारी आकड़े के मुताबिक, अबतक 1969 लोगों का सैंपल जांच किया गया जिसमें 1646 लोगों का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है। इसमें अबतक 106 मामले पाॅजिटिव पाए गए हैं। 1444 मामले निगेटिव पाए गए हैं। 323 मामले का इंतजार किया जा रहा है।

सदर अस्पताल मेंजांच
अब कोरोना के दहशत के बीच नवादा वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना आशंकित लोगों की जांच के लिए ट्रू नेट (न्यूक्लिक एसिड एम्लीफिकेशन टेस्ट) मशीन मिल गई है। सिविल सर्जन डाॅ विमल प्रसाद ने बताया कि मशीन को सदर अस्पताल में इंस्टॉल किया जा रहा है। इसकी मदद से इमरजेंसी केस में एक घंटे के भीतर ही आशंकित की कोरोना जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इस मशीन से प्रतिदिन अधिकतम 20 सैंपलों की जांच हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Migrant from Haryana dies due to corona, maximum 15 patients arrived in a day, figure reached 106

Post a Comment