योगापटटी प्रखंड के हथिया पंचायत के वार्ड संख्या सात में सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना का शिलान्यास मुखिया पुनीता देवी व मच्छरगांवा मुखिया जयप्रकाश प्रसाद ने फीता काट कर किया। वही पंडित नरेन्द्र मिश्रा के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना कराई गई। मुखिया ने कहा कि हर घर में मिलेगा पीने का स्वच्छ पानी। वही नल जल योजना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट मे से एक है। इससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मुहैया कराया जाता है।
जेई आशुतोष कुमार ने कहा कि नल जल योजना के शिलान्यास के लिए एक वर्ष से काम वाधित था जो कि शिक्षक कृष्णा प्रसाद व मच्छरगांवा मुखिया के सहयोग से व अपना जमीन जल नल के लिए दान दिया। वहीं, पंचायत सचिव बृजेश मिश्रा ने कहा कि एक वर्ष से वार्ड सदस्य के बैंक खाता में सात निश्चय योजना की राशि पड़ी हुई थी जो कि जमीन की अभाव मे शुद्ध पेय जल से प्रभावित था जो कि गाव के ही शिक्षक कृष्णा ने अहम भूमिका पर जल नल का शिलान्यास किया गया।

16 लाख 46 हजार रुपए की राशि से होगा कार्य

इसको लेकर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए वार्ड सदस्य विजय प्रसाद ने कहा कि 16 लाख 46 हजार रुपए की राशि से तैयार इस योजना से लगभग 189 घरों में शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। शिलान्यास के अवसर पर सुबह में ही स्थानीय विधायक विनय बिहारी के द्वारा विधिवत भूमि पुजन कर नारियल फोड़ा। इस अवसर पर मच्छरगांवा मुखिया जयप्रकाश प्रसाद, पुनिता देवी वार्ड सदस्य विजय प्रसाद वार्ड सचिव पवन कुमार जायसवाल मुखिया,पति मरिन्द्र चौबे,पंचायत सचिव बृजेश मिश्रा जेई आशुतोष कुमार, भूमि दाता शिक्षक कृष्णा प्रसाद, बिक्रम प्रसाद मनोज प्रसाद मुकेश सोनार आदि लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The head of every house tap water scheme laid the foundation stone, purified water to 189 houses

Post a Comment