71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली 31 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। एनआईओएस से 18 माह जा डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 15 जून से 14 जुलाई तक आवेदन लिया जाएगा। एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड करने वाले उन अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा, जिन्होंने आवेदन की तिथि से पहले टीईटी या सीटीईटी उत्तीर्णता हासिल कर ली है।सोमवार को शिक्षा विभाग केउप सचिव अरशद फिरोज ने नियोजन का नया शिड्यूल जारीकर दिया। वहीं, पुराने अभ्यर्थियों को दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक शिक्षकों की बहाली में डीएलएड व इसके समकक्ष डिग्री वालों को प्राथमिकता मिलेगी। डीएलएड अभ्यर्थी नहीं मिलने पर बीएड के साथ 6 माह का ब्रिज कोर्स वालों को मौका मिलेगा।वहीं, प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने यह भी बताया कि दिसंबर में सीटेट करने वाले अभ्यर्थी इस इस बहाली प्रक्रिया में फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
सात हजार अभ्यर्थी भर सकेंगे फाॅर्म
विभाग का आकलन है कि एनआईओएस से 2.17 लाख उत्तीर्ण में डीएलएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण लगभग 7 हजार अभ्यर्थी होंगे। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन) द्वारा एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड मान्यता देने के बाद नियोजन फिर शुरू की गई है। 21 जनवरी को हाईकोर्ट ने 18 माह के डीएलएड प्रशिक्षित को शिक्षक नियोजन में शामिल एक माह आवेदन के लिए समय देने के लिए कहा था। इसके बाद 11 फरवरी को शिक्षा विभाग ने नियोजन प्रक्रिया स्थगित कर दिया था। अधिकांश नियोजन इकाई में मेधा सूची प्रकाशित हो गई थी। अब नए शामिल अभ्यर्थियों के आधार पर नए सिरे से मेधा सूची जारी होगी।
दरभंगा में सबसे ज्यादा व शिवहर में सबसे कम सीट
पंचायत, प्रखंड सहित विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से 90763 शिक्षकों की बहाली होनी है। दरभंगा में सबसे अधिक रिक्ति 8244 है। शिवहर में सबसे कम 337 पद रिक्त हैं।
पटना में 2272 सीटों पर होगी शिक्षकों की भर्ती
मुजफ्फरपुर 4806, गया 2502, पटना 2272 और भागलपुर में 2012 रिक्ति है। कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए सामान्य विषयों में 46870 पद रिक्ति हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment