ह्यूमेनिटी वेलफेयर सोसायटी कमाही देवी ने कोरोना काल में भी सामाजिक एवं आर्थिक सहायता निष्काम भावना से काम किया जा रहा है।प्रधान विक्रम सिंह विक्की ने कहा की पिछले चार साल से अलग अलग क्षेत्र जिसमें राशन वितरण, रक्तदान, चिकित्सा, जरूरतमंद परिवारों के विवाह में आर्थिक सहायता, शिक्षा क्षेत्र, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों मे निष्काम सेवा कर रही है।

यह सोसायटी कोरोना काल में 198 परिवारों को राशन वितरित कर चुकी है। वहीं सोसायटी मेंबरों ने दसूहा और जालंधर मे 20 यूनिट से अधिक यूनिट रक्तदान भी किया। वहीं सोसायटी ने एक प्रवासी मजदूर की पत्नी की दसूहा मे डिलीवरी का खर्चा भी उठाया। साथ ही गौ-माता की सेवा मे समर्पित सोसायटी नेकमाही देवी के कामाक्षी गौशाला मे 21 क्विंटल तूड़ी का चारा भी दान भेंट किया है। सोसायटी प्रधान ने कहा की भविष्य में और भी कई सामाजिक सेवा के कार्यों के जरिये निष्काम सेवा जारी रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment