लॉकडाउन के बाद दुकानों को खुलने की अनुमति मिली तो सर्राफा बाजार में कारोबार बढ़ने लगा है। ग्राहकों के आने से बाजार में रंगत बढ़ती गई और एक बार फिर स्थिरता आने लगी है। राजधानी के थोक और खुदरा दुकानों में सोने-चांदी की बिक्री प्रतिदिन 2 से 3 करोड़ तक पहुंच गई है। यह आम दिनों की तुलना में करीब 8 प्रतिशत है, पर बिक्री शुरू होने से सर्राफा कारोबारी उत्साहित हैं। कारोबार में वृद्धि के साथ ही तीन महीने तक दुकान बंद रखने वाले व्यवसायियों का मनोबल बढ़ा है।
पूर्व में दिए आर्डर को लेने के साथ ही नए ग्राहक भी ख़रीददारी के लिए आने लगे हैं। खरीददारी के दौरान आभूषणों को छूने में मनाही और संकोच से थोड़ी परेशानी हो रही है, पर कारोबारियों को उम्मीद है की ग्राहकों जल्द ही इसकी आदत पड़ जाएगी। लगन के मौसम में लॉकडाउन होने से कारोबार बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। पर सावन के महीने तक सर्राफा बाजार में कारोबार के और रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई जा रही है। जब सगाई को लेकर आभूषणों की बिक्री और बढ़ जाएगी।
सुरक्षा का रख रहे ख्याल
ज्वेलरी शॉप में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आने वाले ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज कर प्रवेश दिया जाता है। कुछ दुकानों में डिस्पोजेबल मास्क की व्यवस्था भी की गई थी। ज्यादातर आभूषण दूर से दिखाए जा रहे थे। आभूषण हाथों में लेकर देखने पर जोर देने वाले ग्राहकों के लिए वन टाइम यूज़ वाले ग्लव्स की व्यवस्था भी की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق