प्रखंड के कुल 29 क्वारेंटाइन सेंटर में 8 संचालित है। 21 सेंटर से प्रवासियों को 14 दिन पूरा होने पर घर भेज दिया गया है। रविवार को तीन सेंटरों से कुल 116 प्रवासी मजदूरों को डिस्चार्ज किया गया। जिसमें चातर सेंटर से 45 प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन में सलाह देकर विदाई किया गया। यह सेंटर पूरी तरह प्रखंड प्रशासन ने खाली करा दिया है। वहीं, फूंहा सेंटर से 60 और बबुरा सेंटर से 11 प्रवासी मजदूरो को फुल माला पहनाकर विदाई दिया गया।

मध्य विद्यालय, फूंहा सेंटर इंचार्ज रंजीत सिंह ने कहा कि कुछ प्रवासी का 14 दिन पूरा नही हुआ है। दो दिन में सभी को भेज दिया जाएगा। इसके लिए मौजूद शिक्षक गोपाल जी पांडेय, सरफराज आलम व अन्य के देखरेख में कार्य सम्पन्न हो रहा है। सीओ आलोक दिव्या ने बताया कि एक सप्ताह से कम समय में प्रखंड के सभी कार्यरत सेंटर पूरी तरह खाली हो जाएगा। सेंटर से डिस्चार्ज होने वाले प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
21 vacant in 29 centers in Barhara, 116 migrants sent home advising them to stay in home quarantine

Post a Comment