भाकपा-माले ने वामपंथी पार्टियों के संयुक्त आह्वान पर कोईलवर के विभिन्न जगहों पर विश्वासघात व धिक्कार दिवस मनाया गया। कोईलवर में भाकपा माले के नगर सचिव भोला यादव नेतृत्व में विश्वास व धिक्कार दिवस मनाया।

कहा कि भाजपा की सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह चौपट करके, देश को अराजकता में धकेल देने और मजदूर वर्ग को असहनीय पीड़ा झेलने के लिए मजबूर करने के बाद जले पर नमक छिड़कते हुए अमित शाह बिहार में सोशल मीडिया के माध्यम से चुनावी रैली कर रहे हैं। मौके पर नन्द जी, ललन यादव, चन्देश्वर राम, विष्णु ठाकुर, समेत दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Male celebrated Dhikkar Divas by accusing them of ruining the economy

Post a Comment