कोटा की भीमगंजमंडी के आर्मी एरिया की अर्जुन विहार कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। छपरा के निवासी मामा गौरव सिंह ने गुस्से में दो मासूम भांजों निकुंज (5) और क्वान (2) का चाकू से गला रेत दिया। मामा सिर्फ इसलिए गुस्से में था क्योंकि दोनों भांजों के पिता यानी उसके जीजा सिपाही नीरज सिंह ने 30 हजार रुपए देने से इनकार कर दिया था।
दोनों मासूमों की किस्मत अच्छी थी कि समय रहते दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे उनकी जान बचा ली गई। वहीं, वारदात के बाद आरोपी भागने में नाकाम रहा तो उसने अंदर से कमरा बंद करके खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि आर्मी के जवानों ने दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया। नीरज के बेटे निकुंज के साहस ने गाैरव के इरादों काे नाकाम कर दिया। उसकी सूझबूझ ने अपनी औरभाई की जान बचाई। पुलिस ने बताया कि मामा ने दोनों पर हमले से पहले घर का गेट बंद कर लिया था। गौरव ने पहने निकुंज का गला रेता। निकुंज काे मरा जानकर क्वान पर हमला कर दिया। खून में लथपथ निकुंज ने बहादुरी दिखाई। कुर्सी पर चढ़कर मेन गेट खोल दिया और शाेर मचाया जिससे उसकी मां घर में आ गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment