मोहनपुर थाना के विशुनपुरा गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर नजदीकी रिश्तेदारों के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में किया गया। थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि बालचंद यादव एवं रामाशीष यादव के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वहीं बालचंद यादव की स्थिति गंभीर होने के कारण जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया भेज दिया गया है।
लिखित शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर
बताया कि वालचंद यादव ने लिखित आवेदन देते हुए राजेश यादव, शिवनाथ यादव, रामबली यादव, सहित आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं रामाशीष यादव के द्वारा लिखित आवेदन देते हुए वालचंद यादव सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। चार को किया गया गिरफ्तार : थानाध्यक्ष रवि भूषण ने कहा कि दोनों पक्ष पर कांड संख्या दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजेश यादव, शिवनाथ यादव, रामबली यादव और रामाशीष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment