जिला कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशकमेटी के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना कीअध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की।
धरना के बाद पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पैदल बिहार वापस आ रहे प्रवासियों में मृतकों की सूची कांग्रेस की जिला कमेटी को मिलनी चाहिए। ताकि प्रदेश कमेटी की ओर से मृतकों के परिजन को यथासंभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा भुगतान तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करने की मांग की। कहा कि सभी प्रवासियों को सुरक्षित और यथाशीघ्र घर वापस लाने के लिए प्रयास होना चाहिए। उनके भोजन-पानी का भी उचित प्रबंध किया जाना चाहिए।
उन्होंने बांका की लाइफलाइन सड़क की जल्द मरम्मत कराने की भी मांग रखी, ताकि जिलेवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मौके पर महेश्वरी यादव, अजय चक्रवर्ती, अजय कुमार सिंह, विनय सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, दिवाकर यादव, राहुल देव आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment