प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास जल्द होंगे, इसके लिए कार्य प्रगति पर हैं। किसी गांव के विकास के लिए जरूरी है, उस गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना। बोधगया के नदियों पर पुल का निर्माण कर शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने का काम किया गया है और आज सड़क से ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने का मेरा प्रयास सफल होता दिख रहा है। ये बातें गुरुवार को स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने धनावां पंचायत में हो रही पीच पथ के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही।

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत विधायक द्वारा अनुशांसित सात सौ मीटर लंबाई व 12 फीट चार इंच चौड़ाई में 44 लाख 50 हजार की लागत से पीच सड़क का निर्माण कार्य होना है मौके पर ईलरा मुखिया हरेकृष्ण यादव, कृष्णदेव यादव, बलेश्वर यादव, परशुराम यादव, दीनानाथ यादव, गौतम यादव आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA lays foundation stone of 700 meters long path to Vishunganj-Sijua

Post a Comment