पकरीबरावां पुलिस ने बुधवार को थालपोश गांव के बधार के पास से 4 बाइक को जब्त किया है। साथ ही 4 एंड्रॉइड सहित 8 मोबाइल, 13 विभिन्न कंपनियों के मोहर, सीडी व कुछ सिम कार्ड बरामद किए गए।एसएचओ सरफराज इमाम ने बताया कि थालपोश की ओर छापेमारी करने गई पुलिस ने बधार की तरफ एक बोरिंग के पास चार बाइक के साथ कुछ युवकों को देखा।

संदेह के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। इस बीच पुलिस को देखते ही सभी युवक भाग निकले। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान से चार बाइक, आठ मोबाइल फोन, 13 विभिन्न कंपनियों के मोहर, सीडी व कुछ सिम कार्ड बरामद किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल एवं बाइक के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। तत्पश्चात, पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी। इधर, चर्चा इस बात की है कि सभी युवक ठग गिरोह के हैं, जो गांव की भोली-भाली जनता को टावर एवं गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करते हैं।

बता दें कि पकरीबरावां के थालपोश, उसरी सहित प्रखंड के अन्य गांवों के अलावे सीमावर्ती गांवों में ठग गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय हैं। ये गिरोह एटीएम हैकिंग से लेकर विभिन्न लॉटरियों का झांसा देने के अलावे फोन कॉल से स्मार्ट ठगी का धंधा करते हैं। भोली-भाली जनता इनकी मीठी बातों में आकर अपनी मेहनत की कमाई पल में गंवा देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police seized 8 mobiles and other items including four bikes from Thalposh

Post a Comment