बुधवार को एक साथ फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि की। इनमें से एक भभुआ प्रखंड क्षेत्र के जबकि तीन सोनहन थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के है। ये सभी भी प्रवासी बताये गए है। बुधवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक की उम्र 20 वर्ष,दूसरे की 31 वर्ष,टीसते की 22 वर्ष जबकि चौथे की उम्र 20 वर्ष है।

इस तरह जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 91 हो गई। इसके पहले सोमवार को भी एक जबकि मंगलवार को भी नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया था। जो दुर्गावती और रामगढ़ प्रखंड इलाके का बताया गया है। विभाग के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बीते शानिवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के जांच के लिए तीसरी बार सैंपल भेजी गई थी। जिनमें से 9 लोगों के रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जिनमे से एक कि फिर से रिपोर्ट पॉजिटिव आया। बताया गया है कि मंगलवार को आये 4 कोरोना मरीजो के सैंपल कर साथ ही रामगढ़ के क्वारंटीन सेंटर से कुल 90 लोगो की सैम्पल भेजी गई थी। इधर, बुधवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संख्या कुल 91 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment