भभुआ-चैनपुर पथ पर भुआलपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी अपने गांव जा रहे थे अचानक ब्रेकर पर बाइक उछल गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक इलाज़ करने के बाद गंभीर स्थिति में देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया।
तब उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के मझुई गांव निवासी रामजी राम की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी पति के साथ कुदरा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव रिश्तेदारी से लौट रही थी। गुरुवार सुबह करीब 10बजे जैसे ही बाइक सवार दंपति भभुआ-चैनपुर पथ पर भुआलपुर के आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, अचानक उनकी बाइक ब्रेकर पर उछल पड़ी। इस हादसे में बाइक की सीट पर पीछे बैठी उर्मिला देवी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment