ट्रेन से सफर करने में अब भी लोगों को कोरोना से संक्रमित होने का डर सता रहा है। पीजे रेलखंड पर बीते सोमवार से जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। तीसरे दिन बुधवार को जहानाबाद स्टेशन से मात्र 92 यात्री ट्रेन में सवार हुए जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 126 था। टिकट काउंटर्स से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा नहीं हो रहा है।

संक्रमण के डर से अधिकांश लोग ऑनलाइन टिकट खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि बुधवार को मात्र 92 यात्री ट्रेन में सवार हुए। स्क्रीनिंग के दौरान अधिकांश यात्री ऑनलाइन टिकट वाले ही दिखे। ज्ञात हो कि पटना-गया रेलखंड पर बीते सोमवार से लगभग 71 दिन बाद पटना-हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। जहानाबाद स्टेशन पर पहले दिन कुल 126 यात्री रांची व अन्य स्थानों के लिए ट्रेन पर सवार हुए। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग जांच के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में सवार होने की अनुमति मिल रही है।

ट्रेन का परिचालन शुरू होने से रेल प्रशासन का पूरा महकमा काफी सजग है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस लगभग अपने निर्धारित समय पर पहुंच रही है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री लगभग एक घंटा पहले से ही स्टेशन पहुंच जाते हैं। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति उन यात्रियों को ही दी जा रही है, जिनके पास आरक्षित टिकट होते हैं। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन की ही अनुमति मिली है। यात्रियों को यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करने के हिदायत दी जा रही है। इधर, जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन शुरू होने के बाद स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म को हर दिन सैनिटाइज किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दी जा रही है ताकि रेलवे कर्मी भी सुरक्षित माहौल में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
92 passengers boarded Jan Shatabdi Express on third day

Post a Comment