जून माह के शुरू होते ही कोसी नदी का जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दिखने लगी है। कुछ दिन पूर्व नाले की तरह दिखने वाली कोसी नदी की चौड़ाई जून माह के शुरू होते ही बढ़ने लगी है। नदी के जलस्तर में हो रहे वृद्धि को देखते पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के बीच सात पंचायत के 89 हजार की आबादी को आने वाली बाढ़ का संकेत दे दिया है।नदी के जल स्तर में वृद्धि होते देख जहां आम लोगों ने अपने 3 माह में उपयोग में आने वाले आवश्यक वस्तु की खरीदारी शुरू कर दी है।
वहीं किसान तैयार फसल को सुरक्षित करने में जुट गए हैं । पिछले वर्ष कोसी नदी ने तटबंध के अंदर के सात पंचायतों के लगभग सभी गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था। जिसके कारण तटबंध के अंदर की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई थी। इधर नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अभियंता 15 जून से शुरू होने वाली बाढ़ अवधि की तैयारी भी शुरू कर दी है। मालूम हो कि सरकारी कैलेंडर में 15 जून से 15 अक्टूबर बाढ़ की अवधि निर्धारित है। यहां के लोग जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर रहती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment