अमदाबाद के कमरुद्दीन टोला निवासी 12 वर्षीय बालक अरबाज अली की ग्रामीण चिकित्सक फारुख आलम के दिए सुई से मौत का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर बालक की मां हमेशा खातून के फर्द बयान पर अमदाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक की मां ने फर्द बयान में कहा है कि उसके बेटे अरबाज अली को रविवार को अचानक बुखार आ गया था। जिसका इलाज ग्रामीण चिकित्सक मो. फारुख रविवार से कर रहे थे। सोमवार को सुबह बुखार तेज होने लगा तो सात बजे उसी ग्रामीण चिकित्सक ने उसके बेटे को एक इंजेक्शन लगाया। जिसके बाद उसका बेटा छटपटाने लगा एवं उसका शरीर काला पड़ गया और मौत हो गई। महिला ने बयान में बतायाहै कि चिकित्सक द्वारा दिए गए सुई से ही उसके बेटे की मौत हुई है। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया हैै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment