जिले में 15 अप्रैल से ही वर्चुअल कोर्ट चल रहे हैं। सोमवार 1 जून से जब पांचवें लॉकडाउन में छूट देने का आदेश जारी किया गया तो सोमवार को कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का जमावड़ा लग गया। सभी एकजुट होकर नियमित कोर्ट चलाने की मांग पर अड़ गये।

जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कन्हैया पांडेय एवं महासचिव कामेश्वर सिंह ने जिला जज राजेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात की एवं उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। जिला जज ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आगामी 15 जून तक वर्चुअल कोर्ट में ही मामलों की सुनवाई होगी। जिसका प्रत्येक कोर्ट में विस्तार करने की तैयारी चल रही है। 10 जून को परिस्थितियों का आकलन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की आकलन समिति की बैठक होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment