कुछ दिनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा की जन-संवाद वर्चुअल मीटिंग और राजद का अधिकार दिवस पर थाली पीटो कार्यक्रम। दोनों के अलग-अलग राजनीतिक निहितार्थ हैं। जिले में विधानसभा की 7 सीट है। पांच सीट पर राजद के विधायक हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में 5 सीट पर भाजपा हारी थी। दोनों कार्यक्रमों को लेकर दोनों पार्टियां रविवार को आमने-सामने रहीं। वहीं इस दौरान राजद के संदेश के फरार विधायक अरुण यादव, शाहपुर के विधायक राहुल यादव व बड़हरा के विधायक सरोज यादव क्षेत्र से बाहर थे।

भाजपा का दावा: अमित शाह को भोजपुर के 2162 बूथों पर आम लोगों ने उत्साह से देखा-सुना

आरा| देश के गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों ने अपनी ताकत झोंक दी। पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों पर हारने वाली भाजपा में इस कार्यक्रम को लेकर काफी सक्रियता थी। सभी सात विधानसभा क्षेत्र में ऑनलाइन तैयारी थी। जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि जिले के 236 शक्ति केन्द्रों से जुड़े 2162 बूथ पर सवा लाख से अधिक कार्यकर्ताओं व लोगों ने गृहमंत्री के भाषण को सुना।

जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी के नेतृत्व में आरा प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भाषण सुना। पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़हरा विधानसभा में 16 चयनित स्थानों पर वर्चुअल रैली कराया गया। वर्चुअल रैली में प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर, अमरेंद्र प्रताप सिंह, हाकिम प्रसाद, रानी राय आिद भी मौजूद रहे।

राजद का वार- वर्चुअल रैली की आड़ में बिहार की जमीनी सच्चाई को छुपा रही है एनडीए

राजद के आह्वान पर पार्टी की भोजपुर जिला कमेटी ने गरीब अधिकार दिवस मनाया इस दौरान राजद के प्रधान कार्यालय, मौलाबाग पास नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आरा सदर के राजद विधायक नवाज आलम उस अनवर आलम ने कहा कि इस लॉक डाउन में सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। गरीब मजदूर लाचार की तरह सड़कों पर छोड़ दिए गए।

किसी की रोजगार चली गई, किसी को दो वक्त की रोटी नहीं मिल सकी। ऐसी विकट परिस्थिति में भाजपा और बिहार सरकार वर्चुअल रैली का ढोंग कर जमीन की वास्तविक सच्चाई को छुपाना चाहती है। विधान पार्षद राधाचरण शाह ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों और मजदूरों को अपराधी बताने पर तुली हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Disturbance between BJP and RJD in the district on the pretext of virtual rally

Post a Comment