बुधवार को जिले में रुला देने वाली गर्मी रही। सुबह से रही उमस भरी गर्मी जबकि दोपहर में हल्की बारिश से आमजनजीवन को थोड़ी राहत मिली लेकिन कुछ ही देर बाद फिर भीषण गर्मी से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई। लोग चिपचिपाहट भरी गर्मी के बीच काफी परेशान नज़र आए। मौसम विभाग के रिपोर्ट बताते हैं की बुधवार सुबह से लेकर देर शाम तक जिले में अधिकतम पारा 39 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम रिकार्ड 29 डिग्री सेल्सियस किया गया। इधर, जिला सांख्यिकी विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक जिले में उमस भरी गर्मी रहेगी।

इधर, धूप-बादल के लुकाछिपी के बीच आँधी के भी संकेत दिये गए हैं। बता दें की बारिश ने बुधवार दोपहर शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। लगभग आधे घंटे तक हुई हल्की बूंदाबांदी से तापमान में काफी कमी आई। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी भीषण गर्मी से आमजन को बहुत राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बीते दिनों हुई जिले में झमाझम बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली थी।

अगले चार दिनों तक मौसम में अमूमनऐसे ही रहने के अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान हैं की अगले चार दिनों तक स्थिति लगभग ऐसी ही रहेगी। मौसम के रिपोर्ट पर गौर करें तो बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 39 जबकि न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं गुरुवार को तापमान अधिकतम 37 न्यूनतम 28, शुक्रवार को तापमान अधिकतम 37 जबकि न्यूनतम 28 डिग्री रहेगा वहीं शनिवार को अधिकतम 35 न्यूनतम 28 डिग्री रहेगा वहीं रविवार को अधिकतम तापमान जहां 36 जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए गए गईं। हालाकि इस बीच घूप-बादल और आँधी के भी मौसम विभाग ने संकेत दिये हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People get relief from light rain in Bhabhua in humid summer

Post a Comment