पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को अभी तक 48 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीज भी शामिल है। इसमें अशोकनगर की रहने वाली 35 साल की महिला है जबकि फुलवारीशरीफ का 30 का एक मरीज है। मंगलवार को सबसे अधिक 16 मरीज मसौढ़ी में मिले हैं। सिविल सर्जन के अनुसार मसौढ़ी में जो मरीज संक्रमित मिले हैं। उनका कनेक्शन पालीगंज में आयोजित शादी से हैं। ये लोग पालीगंज में शादी में गए थे। जिसमें शादी के दूसरे दिन दूल्हे की मौत हो गई थी। वह गुड़गांव से आया था।
मौत के बाद बगैर जांच के ही गांव वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। नौबतपुर में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। इनमें एक 40 वर्षीय युवक नौबतपुर नगर पंचायत का कर्मचारी है जबकि दूसरा 34 वर्षीय युवक पीएचसी सह रेफरल अस्पताल नौबतपुर का प्राइवेट जेनरेटर चालक है। नौबतपुर नगर पंचायत की पुनर्गठन की खुशी में नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को जश्न में मिठाई बांटी गई। पॉजिटिव नगर कर्मी भी उसमें शामिल था। उसने बहुतों के बीच मिठाई सर्व किया। साथ खाया और खिलाया।
थोड़ी देर बाद जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो जश्न में शामिल लाेगाें में हड़कंप मच गया। सभी के हाथ पांव फूलने लगे। आईजीआईएमएस के सामने रहने वाले दो मरीज संक्रमित मिले हैं। फतुहा में एक मरीज मिला हैं। पटना सिटी अगमकुआं में तीन मरीज मिले हैं। दानापुर में एक मरीज मिला है। बाढ़ में दो मरीज संक्रमित मिला है। फुलवारीशरीफ में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। विक्रम और बाढ़ में दो, बेलागंज और फतुहा में एक-एक संक्रमित मिले।
पालीगंज और धनरुआ में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके को किया सील, स्क्रीनिंग शुरू
पालीगंज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। मसौढ़ी के धनरुआ में भी शहरू टोला को सील की दिया गया है। इन इलाकों में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।
कमला नेहरूनगर में प्रवासियों से संपर्क में आने पर इलाके में कोरोना फैलने की आशंका
कमला नेहरूनगर में 11 मरीज संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन का कहना है कि सही तौर पर पता नहीं चल पाया है। पर संभावना है कि इनलोगों में कोई प्रवासी है। जिससे संक्रमण लगा है। यहां बस्ती हैं। यहां रहने वाले सभी की जांच कराई जाएगी। ताकि और लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
आरएमआरआई में लगी 4 करोड़ की कोरोना जांच मशीन
कोरोना जांच के लिए आधुनिक में एक नई आधुनिक मशीन लगी है। इस मशीन से बुधवार से कोरोना की जांच की जाएगी। इस मशीन की कीमत करीब चार करोड़ रुपए हैं। आठ घंटे में इस मशीन से 384 सैंपल की जांच हो सकेगी। सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि कोबास-6800 मशीन से टीबी, एचपीवी समेत अन्य गंभीर वायरल बीमारियों की मॉलिक्यूलर जांच संभव हो सकेगी। मंगलवार को यह जानकारी आरएमआरआई के निदेशक डॉ. पीके दास ने दी।
इस कोबास-6800 मशीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने उपलब्ध कराया है। डॉ. दास की माने तो एक नई मशीन आ जाने से कोरोना जांच की संख्या बढ़ जाएगी। अभी प्रतिदिन 2000 सैंपल की जांच हो रही है उसकी संख्या 3000 तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को इस मशीन पर ट्रायल किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment