नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना में एमटेक में दाखिला लेने वाले एससी-एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के छात्र-छात्राओं काे ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी। संस्थान ने ट्यूशन फीस माफ करने का फैसला लिया है। पिछले साल इससे संबंधित निर्णय एनआईटी काउंसिल की 12वीं बैठक में लिया गया था।
गुरुवार को एनआईटी पटना ने इसकी अधिसूचना जारी की। छात्रों के लिए जारी नोटिस में संस्थान के रजिस्ट्रार ने कहा है कि एनआईटी काउंसिल के निर्णय और संबंधित अथॉरिटी की अनुमति के बाद एससी-एसटी और फिजिकली हैंडीकैप्ड (पीएच) कैटेगरी के छात्रों को ट्यूशन फीस में छूट देने का निर्णय लिया गया है। सत्र 2020-21 से यह प्रभावी होगा।
अभी चल रही दाखिले की प्रक्रिया: एनआईटी पटना समेत सभी एनआईटी में अभी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। एनआईटी व अन्य संस्थानों में एमटेक में दाखिला कॉमन प्लेटफॉर्म सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग फॉर एमटेक, एम आर्किटेक्ट और एम प्लानिंग एडमिशंस (सीसीएमटी) 2020 के जरिए लिया जा रहा है।अभी रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग चल रही है। 12 जून तक छात्र च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। सभी एनआईटी को मिलाकर इस बार कुल 10219 सीटों पर एमटेक, एम आर्किटेक्ट और एम प्लानिंग कोर्सों में दाखिला होगा। एनआईटी पटना में 351 सीटें हैं। एनआईटी पटना में एससी की 50, एससी पीडब्लूडी की 3, एसटी की 25 और एसटी पीडब्लूडी की 1 सीट है। जबकि सामान्य कैटेगरी की 135 सीटें हैं।
एनआईटी पटना में एमटेक की फीस
पार्ट-ए- ट्यूशन फी : 35000 रुपए पहले सेमेस्टर में
पार्ट बी
रजिस्ट्रेशन फी : 1000 रुपए प्रति सेमेस्टर
एग्जामिनेशन फी : 1000 रुपए सेमेस्टर
स्टूडेंट एक्टिविटी फी : 750 रुपए सेमेस्टर
मेडिकल इंश्योरेंस फी : 600 रुपए प्रति वर्ष
डेवलपमेंट फी : 25000 रुपए एक बार
कॉशन मनी : 4000 रुपए (रिफंडेबल)
एडमिशन प्रोसेसिंग फी : 2000 रुपए एक बार
लाइब्रेरी फी : 500 रुपए प्रति सेमेस्टर
आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर फी : 500 रुपए सेमेस्टर
आइडेंटिटी कार्ड फी : 100 रुपए एक बार
कुल : 70450 रुपए (पार्ट ए प्लस बी)
दूसरा व चौथा सेमेस्टर : 38750 रुपए सेमेस्टर
तीसरा सेमेस्टर : 39350 रुपए
बीटेक में पहले से ही फीस माफ
बीटेक, बी आर्किटेक्ट, इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में एससी-एसटी व दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए ट्यूशन फीस पहले से ही पूरी तरह माफ है। इसके अलावा 1 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के छात्र-छात्राओं से भी कोई फीस नहीं ली जाती है। एक से पांच लाख के बीचकी आय वाले परिवारों को ट्यूशन फीस में दो तिहाई की छूट है। सत्र 2018-19 में रिवाइज्ड फी स्ट्रक्चर के अनुसार एनआईटी पटना में एससी-एसटी दिव्यांग को नामांकन के वक्त 21200 रुपए देने होते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق