

लीची व्यापार के लिए मंगलवार ऐतिहासिक दिन बन गया, जब मुजफ्फरपुर के किसान सुनील कुमार ने अपनी लीची सीएससी के माध्यम से लंदन के खरीदार को बेची। इससे किसान को अधिक लाभ मिला। लीची तोड़ पैक कर लंदन के लिए रवाना भी कर दिया, बुधवार को वहां पहुच जाएगी। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संस्था कॉमन सर्विस सेंटर ने कोरोना महामारी के समय में किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य उपलब्ध करवाने के लिए और किसानों को मंडी में आ कर अपने फसल को बेचने की बाध्यता से मुक्ति दिलाने के लिए एक फसल क्रय विक्रय के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान ई-मार्ट तैयार किया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर के कहा कि, “मुझे प्रसन्नता है की आज मुजफ्फरपुर की लीची लंदन जा रही है। कॉमन सर्विस सेंटर केसे यह संभव हो पाया है। इससे किसान को फसल का सही दाम भी मिलेगा और ट्रांसपोर्ट से जुडी समस्याओं से निजात भी मिलेगी। इस से किसान सशक्तीकरण का पीएम नरेंद्र मोदी जी का सपना साकार होगा।” मुजफ्फरपुर के लीची किसान सुनील कुमार ने अपने नजदीकी सीएससी पर जा कर इस क्रय-विक्रय प्लेटफॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर लीची के फसल की जानकारी डाली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق