महनार नगर के उच्च विद्यालय में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 72 मजदूरों ने हर दिन की तरह ही बुधवार को भी योगाभ्यास करने के बाद राष्ट्रगान गाकर लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया। जानकारी के अनुसार क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी राकेश चौधरी प्रतिदिन सुबह पांच बजे से रात के दस बजे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।

वे हर दिन सुबह में प्रवासियों को जगाने के बाद नित्य क्रिया से निवृत होकर सभी प्रवासियों को अनुशासनिक तौर पर कतारबद्ध कराने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक योगाभ्यास कराते हैं। उसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व सभी प्रवासी एक साथ राष्ट्रगान की प्रस्तुति एवं भारत माता के जयकारा लगाते हैं।

प्रवासियों को योग गुरु संपत सहनी योगाभ्यास कराते हैं। इस दौरान इस क्वारेंटाइन सेंटर पर रहने वाले प्रवासी अजीत, प्रिंस, सोनू एवं अनीश आदि ने बताया कि वे लोग यहां रहकर अनुशासन सीखा है। जब सभी मिलकर राष्ट्रगान गाते हैं तो उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The expatriates living at the Quarantine Center in Mahanar learned discipline by practicing, sang the national anthem

Post a Comment