शकूराबाद बाजार हिंसा के तीसरे दिन बुधवार को भी बंद रहा। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। ,सभी दुकानें बंद रहीं। पूरा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील रहा। बताते चलें कि सोमवार को गांजा पीने के लेकर हुए विवाद में दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए थे और फिर जमकर बाजार में रोड़े बाजी एवं मारपीट हुई थी । मामले की गंभीरता का इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि घटना के बाद तुरंत डीएम व एसपी सहित कई अधिकारियों को दल बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा था।
मारपीट के बाद बाजार में पुलिस द्वारा लगातार चौकसी बरती जा रही है ।अस्थाई रूप से बीएमपी के 50 जवान को बाजार में तैनात कर दिया गया हैं। धारा144 लागू होने के बाद माइक से अलाउंस कर लोगों को अपने घर में रहने की बात पुलिस द्वारा लगातार बताई जा रही है। इधर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि शकूराबाद बाजार में धारा 144 लागू कर दी गई है। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में सलाखों के पीछे पहुचाया जाएगा।
दुसरे दिन भी शांति समिति के बैठक मे नहीं निकला कोई निष्कर्ष
शकूराबाद थाना के प्रांगण में एसडीओ नवेदिता कुमारी ,एवं एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में शकूराबाद बाजार में दो गुटों के बीच हुई मारपीट एवं रोड़ेबाजी मामले को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित की गई बैठक में एक पक्ष के लोग ही पहुंचे जिसके कारण पुनः एसडीपीओ ने बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों से पांच पांच लोगों का टीम गठित कर एवं बैठक कर थाने को लिखित रूप से कागजात सौंपने का आदेश दिया।
शांति समिति की बैठक में शामिल लोगों से आग्रह किया गया कि आप लोग शांति व्यवस्था बनाकर रहें ।एक जगह पर रहने के बाद दोनों तरफ से युवकों को डांटते फटकारते तो ऐसी घटना नहीं घटती ।आप लोग आगे से अपने अपने बच्चों पर निगरानी रखें ताकि वे ऐसी गलती दोबारा न करें। बैठक में एसडीएम के अलावा बिडीओ रामनाथ कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment