जिले में नए उद्योग धंधे लगाने के इच्छुक उद्यमियों को जिला प्रशासन फैक्ट्री या इंडस्ट्री लगाने के लिए जरूरत की जमीन के लिए कोई निबंधन शुल्क नहीं लगेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने लाेगों का आह्वान किया कि वे स्वयं व जिले के व्यापक हित में उद्योग लगाने को आगे आएं। यह जिले के लोगों के लिए बड़ा अवसर है क्योंकि सरकार के निर्देश पर यहां आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए यहां उद्यम लगाने वालों की हर संभव सहायता देने के लिए तैयार बैठा है।
इस संबंध में उन्होंने बुधवार को जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व इच्छुक उद्यमियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों व अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में रोजगार सृजन तथा श्रमिकों को काम देने हेतु प्रयास के तहत जिला प्रशासन लगातार लोगों को प्रेरित कर रहा है। उन्होंने मौके पर उपस्थित उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि जिले में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा की स्थिति पूरी तरह दुरूस्त है। उद्यमियों की पूरी सुरक्षा का जिम्मा जिला प्रशासन पर होगा। इसके लिए हर स्तर पर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को बैठक कर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, जमीन की समस्या, ऋण की समस्या सहित अन्य उद्योग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु समीक्षा की जाएगी तथा जिले में अपराधियों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
पारंपरिक मानसिकता से पार पाएं युवा, काम के लिए आगे आएं
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से कहा कि राज्य के बाहर बड़े-बड़े इंडस्ट्रीज व फैक्ट्री लगाये जा रहें है लेकिन हम अपनी पारंपरिक मानसिकता के कारण बड़े-बड़े उद्योग धंधे लोग नहीं लगा पा रहें हैं जबकि जिले में अब कुशल श्रमिकों की अच्छी संख्या है। उन्होंने कहा कि सिर्फ नौकरी के भरोसे रहने वाली मानसिकत से भी युवाओं को पार पाते हुए खुद सृजनशील बनने की कोशिश करनी चाहिए। काम की शुरूआत करेंगे तो रास्ता खुद निकल आएगा। उन्होंने उद्यमियों से अपील किया कि जहानाबाद जिला में बड़े उद्योग, छोटे उद्योग, कुटीर उद्योग लगावे जिला प्रशासन हर संभव सहायता उद्यमियों को उपलब्ध करायेगा। उन्होंने जिले के बड़े दवा व्यवासाईयों से भी यहां दवा की फैक्ट्री लगाने हेतु पहल करने की अपील की ताकि प्रवासी मजदूरों को जिले के अंदर काम मिले।
शीघ्र प्रकाशित होगा उद्योग स्थापना से संबंधित नियम कायदों का बुकलेट
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिले के युवा उद्यमियों के साथ बैठक कर उन्हें जिले में व्यवसाय करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उद्योग विभाग के इंडस्ट्रीयल कंसल्टेंट केके गौड़ के द्वारा उद्यमियों को विस्तार से सरकार की नई उद्योग नीति, 2016 के संबंध में जानकारी देते हुए हिम्मत कर उद्यम लगाने की अपील की। जिला प्रशासन ने उद्योग धंधों के स्थापना से संबंधित एक बुकलेट भी तैयार किया है ताकि लोगों को उनकी सहूलियतों के बारे में जानकारियां मिल सके। एक दो दिनों में इसे सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर दिया जाएगा। बैठक में डीएम के अलावा डीडीसी, अपर समाहर्त्ता, महा प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बिहार चेम्बर ऑफ कॉमस के अध्यक्ष सहित वरीय उप समाहर्त्ता एवं उद्यमी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق